बलिया। जनपद के समस्त कुशल बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से कुशल बेरोजगार अभ्यर्थियों (प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन आदि) को रोजगार/स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवामित्र अप्लीकेशन का विकास किया गया है। जिस पर पंजीकृत होकर प्रशिक्षित कुशल टेक्निशियन्स को रोजगार उपलब्ध हो सकता है। साथ ही आम नागरिकों को इनके द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं घर बैठे ही उपलब्ध हो जाएगी। बेरोजगार अभ्यार्थी सेवामित्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments