बलिया : दिव्यांगजनों को शिविर के माध्यम से होंगे लाभान्वित

बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/ कार्यक्रमों एवं दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर पर वृहद चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया है।  जिसमें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना में ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, वाकर, अंध छड़ी, बनावटी अंग कैलिपर्स, कृत्रिम हाथ पैर आदि का चिन्हांकन किया जाएगा। शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत दिव्यांग दंपति को शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से लाभान्वित करने हेतु चिन्हांकन किया जाएगा। शल्य चिकित्सा योजना में दिव्यांग बच्चे पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराने हेतु इच्छुक हो, उनका चिन्हांकन कर नि:शुल्क करेक्टिव सर्जरी करायी जाएगी। ऐसे दिव्यांग बच्चे जिनकी आयु शून्य से पांच वर्ष तक हैं, जो श्रवण बधिर है, उनके कॉक्लियर इंप्लान्ट हेतु चिन्हांकन किया जाएगा। जेईएस/जेई संचारी रोग, ऐसे दिव्यांगजन जो संचारी रोग से पीड़ित हैं उनका चिन्हीकरण कर उनकी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा। दिव्यांगजन पेंशन एवं कुष्ठाव्यवस्था पेंशन में ऐसे दिव्यांगजन एवं कुष्ठजन जो पेंशन योजना से वंचित है, उनको पेंशन योजना से लाभान्वित कराने हेतु चिन्हीकरण किया जाएगा। यूडीआईडी प्रोजेक्ट सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड निर्गत हेतु आवेदन फार्म भरा जाएगा।

इन ब्लाकों पर आज से लगेगा शिविर

विकासखंड मनियर, बेरूआरबारी में 03 जुलाई को, पंदह, नवानगर में 05 जुलाई को, बेलहरी, हनुमानगंज में 06 जुलाई को, गड़वार, सोहाव में 07 जुलाई को, चिलकहर, रसड़ा में  08 जुलाई को, नगरा, सीयर में 09 जुलाई को एवं दुबहड़ में 12 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है।



Post a Comment

0 Comments