वाराणसी 12 जुलाई, 2021: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम 11 जुलाई 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गाजीपुर सिटी, देवरिया सदर व छपरा के द्वारा 03 व्यक्तियों को 03 अदद चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। 11 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल गाजीपुर सिटी द्वारा रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी पर यात्री सामानों की चोरी करने वालों के विरुद्ध विशेष निगरानी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर एक पर एक व्यक्ति दानिश पुत्र मो0 यूसुफ उम्र करीब 24 वर्ष, ग्राम करीमाबाद, थाना कोपागंज, जिला मऊ को घेरकर पकड़ा व बाद पूछताछ जामा तलाशी में उसकी जेब से एक रियलमी का टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ जिसके बाबत बताया कि नवंबर 2020 में वह रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी व औडीहार ज0 के मध्य एक यात्री का बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद गया था, जिसमें उक्त मोबाइल व कुछ कागजात मिले थे। उक्त व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेलवे पुलिस गाजीपुर सिटी को सुपुर्द किया गया। जहां राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संबंधित मोबाइल पाकर उक्त अभियुक्त पर अपराध संख्या 03/2020 धारा 392 IPC दिनांक 30.11.2020 का खुलासा किया गया। उक्त बरामद मोबाइल की कीमत लगभग ₹ 11000 है। मामले की जांच राजकीय रेलवे पुलिस गाजीपुर सिटी द्वारा की जा रही है।
अशोक कुमार
जन सम्पर्क अधिकारी,
वाराणसी।
0 Comments