राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर संकल्प फाउंडेशन ने सीएमओ को दी बधाई



रायबरेली। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 1 जुलाई को संकल्प फाउंडेशन से करुणा शंकर मिश्रा एवं निलेश मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉक्टर वीरेंद्र सिंह से मुलाकात की एवं उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी चिकित्सकों को आज चिकित्सक दिवस के अवसर पर कोरोना की जंग में उनके योगदान को सराहा एवं उन्हें आगे भी मरीजों मैं अपने विश्वास को बनाए रखने के लिए अपील की एवं दृढ़ता से अपने लक्ष्य में लगे रहने के लिए प्रेरित किया।

गौरतलब है कि हर साल 1 जुलाई को देशभर में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। 1 जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है। यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है। डॅाक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस समय कोरोना महामारी से बचाव में डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सिंह ने संकल्प फाउंडेशन से आए हुए पदाधिकारियों की भी उनके सामाजिक सरोकार में योगदान के लिए सराहा।



Post a Comment

0 Comments