वाराणसी, 01 जुलाई, 2021: अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री प्रवीण कुमार ने यात्री सुख सुविधाओं के विकास हेतु बलिया एवं फेफना स्टेशनों पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और प्रगति देखी। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज&वैगन) श्री एस.पी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री मनोज कुमार एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री प्रवीण कुमार अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं काशन आर्डर चेक करते हुए वाराणसी से फेफना स्टेशन पहुँचे। उन्होंने फेफना स्टेशन पर यात्रियों की सुख सुविधाओं के विकास कार्यों यथा पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन भवन के विकास कार्य, यात्री विश्रामालय, वाटर बूथ, शौचालय, प्लेटफार्म एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया। तदुपरान्त फेफना से बलिया ब्लाक खण्ड का निरीक्षण करते क्रासओवर लाइन, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल समेत ब्लाक सेक्शन पर्याप्त दूरी के मानकों का निरीक्षण करते हुए बलिया स्टेशन पहुँचे। बलिया रेलवे स्टेशन पर चल रहे विभिन्न कार्यों एवं वाशिंग पिट का गहन निरीक्षण किया प्लान देखा और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों के नक्शे का अवलोकन किया एवं सम्बंधित को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने उक्त खण्ड एवं स्टेशनों पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर करने पर बल दिया।
*अशोक कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments