बैरिया, बलिया। एनएच 31 पर स्थित देवराज ब्रम्ह मोड व चिरैयामोड़ के बीच बुलेट सवार बदमाशों ने चार पहिया वाहन पर गोलियों की बारिश कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या कर दी, जबकि वाहन में सवार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बाल-बाल बच गये। दिन-दहाड़े सरेराह हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि बैरिया निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह (35) पुत्र जयमंगल सिंह तथा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अमृतेश सिंह उर्फ सब्बल सिंह बुधवार को सोनबरसा गांव से लौट रहे थे। अभी ये देवराज ब्रम्ह मोड व चिरैयामोड़ के बीच जौहर गैराज के पास पहुंचे थे, तभी बुलेट सवार बदमाशों ने इनकी क्रेटा कार पर दनादना गोलियां दाग दी। गोली लगने से बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह लहुलूहान हो गये, जबकि सब्बल सिंह बाल-बाल बच गये। सीएचसी सोनबरसा के चिकित्सकों ने बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया है।
साभार- पूर्वांचल 24
0 Comments