सफलता की कुंजी : लक्ष्मी जी को बिल्कूल भी पसंद नहीं हैं ये दो आदतें, बनी रहती है जीवन में धन की कमी


सफलता की कुंजी कहती है कि धनवान बनना है तो बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए. बुरी आदतें सफलता में बाधक हैं.

सफलता की कुंजी : चाणक्य नीति कहती है कि जीवन में सफलता अच्छे कर्मों पर निर्भर करती है. गलत कार्यों से प्राप्त सफलता अधिक दिनों तक नहीं रहती है. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त नहीं होता है.

लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद उसी व्यक्ति को देती हैं जो अपने कार्यों को निष्ठा और ईमानदारी से पूर्ण करता है. अच्छे कर्मों को करने वालों पर लक्ष्मी जी सदैव अपनी कृपा बनाए रखती हैं. चाणक्य ने लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है. लक्ष्मी जी की कृपा व्यक्ति के जीवन को सरल और सुगम बनाती है. इसलिए इन गलत कार्यों से दूर रहना चाहिए.

आलस : आलस व्यक्ति का शत्रु है. जो लोग अपने कार्यों पर कल पर टालते हैं, वे जीवन भर सफलता को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते हैं. आलस से व्यक्ति को दूर रहना चाहिए. ये गलत आदत है. आलसी व्यक्ति को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती हैं. आलसी व्यक्ति कभी अवसरों का लाभ नहीं उठा पता है और अंत में निराशा और हताशा से घिर जाता है.

स्वच्छता के नियमों की अनदेखी : स्वच्छता के नियमों के पालन में कभी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. जो व्यक्ति स्वच्छता के नियमों की अनदेखी करता है, उसे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. स्वच्छता को अपनाने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है. नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. अच्छी सेहत सफलता में अहम भूमिका निभाती है. सकरात्मक विचार व्यक्ति को श्रेष्ठ सफलता प्रदान करने में मदद करते हैं. गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि विचारों से ही व्यक्ति श्रेष्ठ बनता है. सकारात्मक ऊर्जा से अच्छे विचारों को बल मिलता है.




Comments