हादसे में शिक्षिका व दो बेटों की दर्दनाक मौत, पति की हालत गंभीर

 


आज तड़के एक सड़क हादसे में नगर के परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला, उनके युवा दो पुत्र शामिल हैं। 

मुजफ्फरनगर। पंजाब के संगरूर में आज तड़के एक सड़क हादसे में नगर के पुरषार्थी कालोनी के निवासी सिख परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला, उनके युवा दो पुत्र शामिल हैं। परिवार के मुखिया महिला के पति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती बताये गये हैं। मृतक महिला शहर के एम.जी. पब्लिक स्कूल में कार्यरत थी। स्कूल में इस हादसे की खबर से शोक छाया हुआ है। आज होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित करते हुए स्कूल में अवकाश कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर की पुरुषार्थी कालोनी निवासी डा. सरदार निरमोहन नागपाल गुरूवार देर रात करीब 10 बजे अपनी पत्नी और दो पुत्रों के साथ कार में सवार होकर पंजाब के लिए निकले थे। उन्होंने संगरूर में गुरूद्वारा जाने का प्रोग्राम बनाया था और वहीं रिश्तेदारी में भी जाना तय था। शुक्रवार सुबह करीब चार बजे संगरूर जाते समय उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के दौरान सड़क पर आगे चल रहे ट्रक में कार पीछे से जा घुसी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। इस भीषण हादसे में डा. निरमोहन नागपाल की पत्नी जसविन्दर कौर के साथ ही दो जवान बेटों मनदीप और नवदीप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पंजाब पुलिस ने उनको अस्पताल पहुंचाया। परिवार के मुखिया डा. सरदार निरमोहन नागपाल की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें पटियाला एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सूत्रों के अनुसार नागपाल परिवार के लोग संगरूर गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे कि यह हादसा हो गया। सूचना पर उनके परिजन यहां से संगरूर रवाना हो गए हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस हादसे की सूचना शहर में पहुंचने के बाद उनके तमाम रिश्तेदारो और परिचितों में शोक है। काफी लोग उनके आवास पर भी पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।

इस दुखद हादसे की खबर मिलने पर एम.जी. पब्लिक स्कूल में भी शोक का वातावरण बना नजर आया। स्कूल में शोक सभा के बाद अवकाश घोषित कर दिया गया। स्कूल की प्रिंसीपल मोनिका गर्ग ने बताया कि जसविन्दर कौर स्कूल के प्राइमरी विंग में बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रही थी। उनका कार्य व्यवहार बहुत अच्छा था। उन्होंने बताया कि आज स्कूल द्वारा आयोजित होनी वाली परीक्षाओं को भी शोक के कारण स्थगित किया गया है। आज तय परीक्षाएं अब सोमवार को आयोजित कराई जायेगी।





Comments