वाराणसी; 28 जुलाई, 2021; मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार की अध्यक्षता में आयोजित 65 वाँ रेल सप्ताह एवं पुरस्कार वितरण का समापन समारोह आज 28 जुलाई, 2021 को मंडल कार्यालय के प्रेमचंद सभागार कक्ष में सादगी एवं कोरोना नियामकों के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने इंजीनियरिंग कर्मचारियों को उनकी उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। आज के पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में इंजीनियरिंग विभाग के 39 कर्मचारियों में सर्व श्री राज किशोर सिंह, संजय सेठ, अब्दुल कादिर जिलानी, रविशंकर दूबे, हसन खाँ, सोनू कुमार साहनी, धनुर्धारी पाण्डेय, मनीष कुमार, रामयाद, धर्मेन्द्र यादव, रूपा सिंह, परमेश्वर भुइयां, सदावृक्ष शर्मा, उमेश यादव, विवेक राज, राजेन्द्र सिंह यादव, रविशंकर सोनी, आर के पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार, पप्पू राम मीना, अमरेन्द्र रंजन श्रीवास्तव, जंगली प्रसाद, विनय शंकर, अखिलेश कुमार सिंह, गनपत प्रसाद चौधरी, राम चन्दर, विरेन्द्र काजी, वंश बहादुर, विपिन कुमार यादव, विवेक कुमार, सत्येन्द्र यादव, संतोष कुमार, दिवाकर शर्मा, अमरेज यादव, फिरोज खान, मुक्ता सिंह, मो0 मुस्तफा खान, एस के मोइत्रा एवं दिलीप कुमार शामिल है जिनकी उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा से रेलवे की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार के साथ मंडल की छवि में सुधार हुआ है।
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने कहा विगत डेढ़ वर्ष से कोविड-19 के कारण यात्री गाड़ियों का परिचालन भले ही कम हुआ है किन्तु इस दौरान वाराणसी मंडल ने आधारभूत संरचना के विकास एवं लाइनों की क्षमता बढ़ाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, इन कार्यों में औड़िहार-नन्दगंज रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण, भटनी-औड़िहार रेल खण्ड का विद्युतीकरण, कछवाँ रोड-माधोसिंह रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण,नन्दगंज गुड्स शेड का निर्माण, मंडल के बकुल्हाँ, नन्दगंज, तरांव, सैदपुर भीतरी, बाँसडीह एवं रेवती स्टेशनों पर पैदल उपरगामी पुल का निर्माण किया गया है तथा मऊ स्टेशन के सीजर क्रास ओवर को हटाया गया, कछवाँ एवं गाजीपुर सिटी में टी. एस. एस. की कमीशनिंग की गई। इसी प्रकार सलेमपुर-बरहज बाजार, माधोसिंह- ज्ञानपुर रोड एवं बलिया-फेफना रेल दोहरीकरण सहित विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। वाराणसी मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता सुरक्षित, संरक्षित एवं निर्बाध रेल संचलन है। विगत वर्षों में वाराणसी मंडल में तेजी से हो रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के कारण छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के सुरक्षित प्लेटफार्म बदलने हेतु पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण कार्य को तेजी से कार्यान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के वाराणसी-भटनी, बनारस- प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड एवं औड़िहार-छपरा रेल खण्डों पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जा रहा है । इसके साथ ही गाड़ियों की बढती रफ्तार को सुचारू रखने हेतु ट्रैक मेंटेनेंस, पेट्रोलिंग एवं ट्रैकों को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न कार्य किये गये है। इसी प्रकार जल संरक्षण की लिए ऐसे सभी भवन जहां छत का क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर से ज्यादा है वहाँ 'रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम' लगाया जा रहा है, रेलवे के ज्यादातर भवनों मे यह व्यवस्था क्रियाशील है।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा की इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने कोरोना काल में कोविड प्रोटोकाल का पुर्णतः पालन करते हुए अपनी जिमेदारियों का बखूबी निर्वहन किया जिसके कारण लॉकडाउन के समय भी गाड़ियों का संचलन किया जा सका। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की है की वे अपने परिजनों का भी वैक्सीनेशन अवश्य कराएँ ताकि सभी सुरक्षित रहें और तनाव मुक्त रहकर अपनी ड्यूटी कर सकें। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की है की डिजिटलाइजेशन के क्रम में एचआरएमएस पोर्टल पर अपनी सभी सूचनाएँ जाँच कर उपलब्ध कराएँ जिससे उनके ग्रेच्युटी, पी एफ लोन, सुविधा पास, छुट्टी आदि की सुविधाएँ आसानी से मिले।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) श्री एस पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री जैनेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल एवं मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्र समेत सीमित संख्या में मंडलीय कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने किया ।
अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments