पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी पर वैक्सीनेशन स्पेशल मेडिकल वैन को कल 03-जुलाई शनिवार को औड़िहार-छपरा खण्ड पर चलाने का निर्णय लिया है




वाराणसी 02 जुलाई2021मंडल रेल प्रबंधकवाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वाराणसी मण्डल पर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन का क्रम इस माह भी जारी है।


इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने वैक्सीनेशन स्पेशल मेडिकल वैन को कल 03-जुलाई शनिवार को  औड़िहार-छपरा खण्ड पर चलाने का निर्णय लिया है । यह स्पेशल ट्रेन मंडुवाडीह से रवाना होकर उक्त रेल खण्ड के स्टेशनों तराँव में (10:25-10:35)नन्दगंज में (10:45-10:55)गाजीपुर सिटी में (11:10-11:20),यूसुपुर में (11:40-11:50)करमुद्दीनपुर में (12:00-12:10),बलिया में (12:35-12:50)सहतवार में (13:10-13:20),रेवती में (13:30-13:40),सुरेमनपुर में (13:50-14:00)गौतम स्थान में (14:15-14:25) तथा छपरा जं पर 14:40 से वैक्सीनेशन पूर्ण होने तक ठहर कर वैक्सीन से वंचित कर्मचारियों समेत रेलवे कार्यो से जुड़े संविदा कर्मचारियोंकुलियों एवं लोकल वेंडरों के टीकाकरण सुनिश्चित करेगी। इस बावत मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल के  विभिन्न विभागों के शाखाधिकारियों एवं स्टेशन प्रबंधकों को पहले ही  निर्देश दे दिया है कि वे ट्रेन चलाने के पूर्व कर्मचारियों एवं रेलवे से जुड़े संविदाकर्मियों तक सूचनाएं पहुँचा दें  । वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन का ठहराव केवल रेलवे कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर उनके वैक्सीनेशन तक ही सीमित होगा।

      

इसके अतिरिक्त  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महेन्द्र सिंह नबियाल  के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालयलहरतारा  वाराणसी में आज वाराणसी मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत्त संविदा एवं अन्य माध्यम से रेल सेवा से जुड़े कुलीश्रमिकलोकल वेन्डर एवं ठेका कर्मचारियों का कोविड  वैक्सीन के टीकाकरण का कार्यरेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा अभियान के रूप में किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से आज शुक्रवार 02 जुलाई2021 को कुल 56 डोज कोविड वैक्सीन लगाई गई जिसमें मंडल चिकित्सालय,वाराणसी में 45 संविदा कर्मचारियों (कुलियों एवं वेंडरों)53 कर्मचारियों के परिजनों  समेत 158 ठेका कर्मियों व नान रेलवे लोगो को कोविड वैक्सीन लगाई गई मे।  जबकि कार्य स्थल पर लगने वाली वैक्सीन में लाइन कर्मचारियों  व रेल संचलन एवं अनुरक्षण से जुड़े फ्रन्टलाइन स्टाफ  को उनके कार्य स्थल पर जाकर कोविड वैक्सिन लगाई जा रही है। इस दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोनॉ नियमों (मास्क को सही प्रकार पहननेहाथों को सही प्रकार से बारबार धुलने,दो गज की सुरक्षित दूरी मेन्टेन करने) का कड़ाई से पालन  हेतु जागरूक भी किया गया ।

 

 

अशोक कुमार

जन सम्पर्क अधिकारीवाराणसी। 




Post a Comment

0 Comments