गोरखपुर, 07 जून, 2021: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में ’’आन स्पाॅट’’ टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पूर्ण पूर्वोत्तर रेलवे पर 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु फ्रंटलाइन रेलकर्मियों का वैक्सीनेशन कार्यस्थल पर ही बिना पूर्व में पंजीकरण कराये भी किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे पर टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 जून, 2021 तक 45 से अधिक आयु वर्ग के 18392 कर्मचारियों अर्थात 92.1 प्रतिशत रेलकर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। जबकि इसी आयु वर्ग के 9155 कर्मचारियों अर्थात 45.8 प्रतिशत को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
इसी प्रकार 18 से 44 वर्ष तक के 14224 कर्मचारियों अर्थात 50.2 प्रतिशत रेलकर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी। 18 से 44 तथा 45 से अधिक आयु के शेष कर्मचारियों को वैक्सीन लगाये जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
’आन स्पाॅट’ फ्रंट लाईन कर्मचारियों को टीका लगाये जाने के क्रम में 07 जून, 2021 को टीकाकरण प्रभारी/मुख्यालय ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, डा. तनु वर्मा की देख-रेख में गोरखपुर स्थित संयुक्त क्रू लाॅबी में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सहायक लोको पायलट, लोको पायलट, गार्ड सहित अन्य विभागों के रेलवे के फ्रंट लाइन के 191 रेलकर्मियों तथा यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में 198 रेलकर्मियों का कार्य स्थल पर टीकाकरण किया गया। फ्रंट लाइन कर्मचारियों के टीकाकरण में सहायक मंडल इंजीनियर श्री एम.डी.एन. प्रभाकर एवं इनकी टीम ने सक्रिय योगदान दिया। इसके अतिरिक्त ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में 145 रेलकर्मियों तथा 218 वाह्य व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय द्वारा 7 जून, 2021 को कुल 752 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें चिकित्सालय के पैरामेडिकल कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया।
पूर्वोत्तर रेलवे चिकित्सा विभाग का टीकाकरण कार्यक्रम पूर्व की भांति जारी रहेगा जिसमें स्लाॅट बुकिंग की आवष्यकता नहीं होगी। समय की बचत एवं अपनी सुविधा हेतु समस्त रेलकर्मी अपना रजिस्ट्रेषन करके सीक्रेट कोड के साथ वैक्सीनेसन स्थल पर उपस्थित हो सकते हंै।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
0 Comments