मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो : अनूप पांडेय


भारत के करोड़ों लोगों द्वारा दिए हुए चंदे में हेराफेरी करने वालों के खिलाफ जांच हो : अनूप पांडेय     

बलिया। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम  का भव्य मंदिर का निर्माण हो और ट्रस्टीओ द्वारा विगत दिनों जमीन खरीद में किए गए हेराफेरी की जांच हो ।

उक्त बातें आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी अनूप पांडेय ने आज बलिया में श्री हनुमान जी के मंदिर में अर्चना करते हुए कहा।

उन्होंने आगे कहा कि साधु-संतों समेत देश के सभी लोग यह जानना चाहते हैं की दो करोड़ की जमीन को 18.5 करोड में किन परिस्थितियों में खरीद की गई क्योंकि यह आस्था और विश्वास का मामला है।

श्री पांडेय ने आगे कहा कि भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पूरी जमीन और  जनता ने चंदा की व्यवस्था किया लेकिन इस काम में देरी किया जा रहा है और ट्रस्ट के ट्रस्टी चंपत राय और अनिल मिश्रा द्वारा मंदिर स्थल से 4 किलोमीटर 5 किलोमीटर दूर जमीन के दलालों से मिलकर जमीन खरीदी जा रही है।

भारत के लोगों ने आस्था के केंद्र प्रभु के मंदिर बनाने के लिए चंदा दिया था नहीं की मंदिर के नाम पर व्यापार करने के लिए दिया था। जब साधु संतो समेत देश के लोगों ने जमीन के घोटाले को उजागर किया तो ट्रस्ट के लोग सामने आकर जवाब नहीं दे रहे हैं बल्कि उनको बचाने का प्रयास भाजपा के नेताओं द्वारा किया जा रहा है जो एक अपराध है।

उन्होंने आगे कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवनी शैली से सीख  लेनी चाहिए उनके मंदिर का निर्माण वही कर सकता है जो मर्यादित आचरण वाला और जिसके अंदर मर्यादा हो, ब्रह्मचारी और संत हो।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद के लोगों द्वारा कई सालों पूर्व शिला पूजन के नाम पर जो पैसा वसूला गया उसका इन लोगों ने हिसाब नहीं दिया बल्कि उसका प्रयोग अपनी राजनीति को चमकाने के लिए किया गया और दोबारा भारत की जनता से पैसा वसूला गया उसका प्रयोग जमीन खरीद कर दलाली किया जा रहा है इसको लेकर भारत के करोड़ों लोगों में आक्रोश है।

आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने माननीय सुप्रीम कोर्ट और माननीय राष्ट्रपति महोदय से मांग किया है इसकी गहनता से जांच कर भारत के करोड़ों लोगों द्वारा दिए हुए चंदे को बचाया जाए और जो चंदा में हेराफेरी किये है उनको सजा दिया जाए।

आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, हातिम सिंह, सुशील कुमार पांडेय, अश्वनी गिरी, रंजीत राय इत्यादि लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments