वाराणसी, 21 जून, 2021: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कार्मिक विभाग के तत्वधान में वाराणसी मंडल एवं मंडल के प्रमुख स्टेशनों, प्रशिक्षण केन्द्रों तथा डीजल लॉबी में “योग के साथ रहें घर पर रहें” थीम के साथ योग के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
वाराणसी मंडल के लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब के बैडमिन्टन कोर्ट में मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के नेतृत्व में प्रमुख शाखाधिकारियों, वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री पंजियार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैडमिन्टन हाल में आयोजित “योग के साथ रहें घर पर रहें थीम” के साथ-साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करने हेतु आभासीय माध्यम से भी वाराणसी डिविजन के फेसबुक पेज से लाइव किया गया जिसमें मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों ने बड़े पैमाने पर भाग लेकर कुशल योग प्रशिक्षकों की देखरेख में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा एवं उनकी प्रशिक्षित टीम ने कोरोना काल में उपयोगी विभिन्न योग विधाओं का डिमान्स्ट्रेशन किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पंजियार ने उपस्थित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को योग अपनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और व्यक्ति तनावमुक्त होकर अपने कार्यों को सम्पादित करता है। वर्तमान परिवेश में योग को आवश्यक बताते हुये उन्होंने कहा कि रेलकर्मी योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर अपने को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुये निर्बाध रेल संचलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
योगाभ्यास के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शरीर के विभिन्न अंगों को सुचारू रूप कार्यशील रखने हेतु प्राणायाम एवं योग के अन्य विधाओं का अभ्यास किया।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने किया।
वाराणसी मंडल पर स्थित अधिकारी क्लब के अतिरिक्त जोनल ट्रेनिंग सेन्टर गाजीपुर, डीजल लॉबी मऊ, वाराणसी, गोरखपुर, छपरा तथा रेलवे हास्पिटल वाराणसी, डेमू शेड औड़ीहार, आर.पी.एफ. बैरेक मंडुवाडीह समेत सभी आर.पी.एफ. पोस्टों, तथा प्रमुख स्टेशनों पर योग का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर सम्पन्न हुआ।
योगाभ्यास के दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया।
अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments