बलिया : अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का होगा वितरण


बलिया। जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों तथा उचित दर विक्रेताओं को सूचित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदो को तत्काल राहत पहुँचाने के लिए माह जून में नियमित खाद्यान्न (द्वितीय वितरण चक्र) प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारकों में 35 किग्रा० खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूँ, 15 किग्रा० चावल) व प्रत्येक पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में प्रति यूनिट 05 किग्रा० खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूँ, 02 किग्रा0) का निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारकों में माह अप्रैल, मई, जून में 03 माह का चीनी प्रति अन्त्योदय कार्ड 03 किग्रा0 रू0 18 प्रति किग्रा0 की दर से कुल रू0 54 में वितरण किया जायेगा। चीनी का वितरण निर्धारित मात्रा व निर्धारित मूल्य पर होगा।जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्डधारक 35 किग्रा0 एवं पात्र
गृहस्थी कार्डधारक प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न निःशुल्क एवं प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारक 03 किग्रा0 चीनी रू0 18 प्रति किग्रा0 की दर से कुल-रू0 54 में प्राप्त करना सुनिश्चित करें। 



Post a Comment

0 Comments