चंदन के ये चमत्कारी उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, खुलेंगे तरक्की के रास्ते!


ज्योतिष व वास्तु के अनुसार, पूजा में खासतौर पर इस्तेमाल होने का लाल चंदन बेहद शुभ होता है। मान्यता है कि इससे माथे पर तिलक करने से परेशानियां दूर होकर किस्मत चमक जाती है। वहीं इससे कुछ उपाय करने से जीवन की परेशानियां दूर होकर सुख-समृद्धि व खुशहाली का वास होता है।

–रविवार के दिन लाल चंदन में थोड़ी सी हल्दी, गंगाजल मिलाकर मेन गेट और चौखट पर छिड़कें। फिर मेनगेट पर स्वास्तिक बनाएं। साथ ही रोजाना पूजा के बाद यहां धूप-दीप दिखाएं। इससे नौकरी व कारोबार में आने वाली परेशानियां दूर होगी। साथ ही तरक्की होने के रास्ते खुलेंगे।

– शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को लाल चंदन का तिलक लगाएं। इससे देवी मां की कृपा होने से घर में सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली का वास होगा।

– मंगलवार के दिन लाल कपड़े में लाल चंदन, लाल गुलाब के फूल और रौली को एक साथ बांध कर मां लक्ष्मी के सामने रखें। माता के सामने बैठकर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करके प्रार्थना करें। बाद में लाल कपड़े अपनी तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर रख दें। इससे अटका हुआ धन वापिस मिलने के साथ धन प्राप्ति के योग बनेंगे। साथ ही इस उपाय को 6 महीने के बाद दोबारा शुभ मुहूर्त करें।

– शनिवार के दिन उड़द दाल से 2 भल्ले बनाएं। फिर इनमें थोड़ा सा दही ओर लाल चंदन लगाकर चुपचाप पीपल वृक्ष के नीचे रख आए हैं। इस बात ध्यान रखें कि इस उपाय को आपेन अकेले में करना है। इसे 4 शनिवार लगातार करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होकर आय के नए स्त्रोत बनेंगे।




Post a Comment

0 Comments