इन्वर्टर की बैटरी के लॉन्ग लाइफ के लिए आप भी अपनाएं ये टिप्स


इस लेख को पढ़ाने के बाद आप भी आसानी से इन्वर्टर की बैटरी को कई वर्षों तक खराब होने से बचा सकती हैं। जानिए कैसे... 

भारत के बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों की बात करें तो इन्वर्टर किसी भी घर के लिए अहम् भूमिका निभाता है। जिन जगहों पर लाइट की अधिक समस्या होती है उन जगहों के लिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। ऐसे में इन्वर्टर के साथ-साथ बैटरी की भी देखभाल करना बहुत ज़रूरी हो जाता है क्योंकि, इन्वर्टर की लंबी उम्र के लिए बैटरी का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है। अगर नियमित समय पर बैटरी की सफाई के साथ अन्य उपकरणों को समय पर नहीं बदला जाता है, तो कुछ ही दिनों में बैटरी ख़राब हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी घरों में इन्वर्टर का इस्तेमाल करती हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इन्वर्टर की बैटरी को कई वर्षों तक खराब होने से बचा सकती हैं। तो आइए जानते हैं।

बैटरी के जल-स्तर चेक करें : इन्वर्टर की बैटरी को ख़राब होने से बचने के लिए सबसे ज़रूरी है जल-स्तर को समय-समय पर जांच करते रहना। शायद आपको मालूम हो! अगर नहीं, तो आपको बता दें कि बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो बैटरी के लॉन्ग लाइफ को बरक़रार रखता है। बैटरी में ये जल स्तर न अधिक और न ही कम होना चाहिए। आपको बता दें कि अन्य पानी को डालने से बैटरी जल्दी ही ख़राब हो जाती है। इसलिए हर 2 महीने के अंदर पानी के स्तर की जांच करती रहे।

चार्जिंग का रखें ध्यान : किसी भी बैटरी को अधिक चार्ज करने से वो जल्दी ही ख़राब हो जाती है। चाहें मोबाइल की बैटरी हो या फिर किसी अन्य उपकरण की बैटरी है। आपको बता दें कि इन्वर्टर की बैटरी में प्लेट्स होती है। अधिक चार्ज करने पर ये प्लेट्स जल्दी ही ख़राब हो जाती है। (इन्वर्टर का इस तरह रखें ख्याल) इसलिए बैटरी फूल चार्ज होने के बाद स्विच को ऑफ कर दीजिए। कभी-कभी कम चार्ज होने के चलते भी बैटरी ख़राब होने का डर रहता है। इसलिए चार्जिंग को लेकर विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत है।

टर्मिनल की नियमित सफाई करें : आपको बता दें बैटरी के जिस हिस्से से करंट के लिए बिजली की तार को जोड़ा जाता है उसे टर्मिनल के रूप में जाना जाता है। कई बार इस टर्मिनल और इसकी आसपास की जगहों पर जंग लग जाते हैं। जंग लगाने के कारण कई बार बैटरी में करंट का प्रवाह धीमा हो जाता है, जिसके चलते बैटरी जल्दी ही ख़राब भी हो जाती है। इसलिए नियमित समय पर टर्मिनल की सफाई आपको करते रहना चाहिए। (बिजली बचत के लिए जानें ये 11 टिप्‍स और ट्रिक्स) इसके लिए आप लाइट ऑफ करके सूती कपड़े से अच्छे से साफ कर लीजिए। ध्यान रहें सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल ना करें।

ये गलतियां भी कर देती है बैटरी को खराब : ये ज़रूरी नहीं कि बैटरी में पानी नहीं डालने, अधिक चार्ज या फिर टर्मिनल की नियमित सफाई नहीं करने पर ही बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। कभी-कभी बैटरी पर ओवर लोडदेने की वजह से भी ख़राब हो सकती है। अधिक वाट का बल्ब लगाने से अच्छा है किसी ऐसे बल्ब का चुनाव करें जो अधिक कम वाट में भी घरों में अधिक रोशनी दें। इसके अलावा इन्वर्टर के साथ बैटरी को ऐसी जगह रखें जहां अधिक नमी ना हो।



Post a Comment

0 Comments