तुलसी के ये उपाय दिलाएंगे आपको व्यापार, धन से लेकर विवाह तक की परेशानियों से मुक्ति


हिंदू धर्म में तुलसी बहुत पूजनीय हैं। तुलसी न केवल धार्मिक रूप से महत्व रखती है बल्कि यह औषधीय गुणों से भी भरपूर है। भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी का प्रयोग अवश्य किया जाता है। इनके बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है। जिन घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है और प्रतिदिन उसमें जल देने के साथ दीपक भी जलाया जाता है, वहां हमेशा मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। नियमित रूप से यदि तुलसी पूजन किया जाता है तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। क्या आपको पता है कि तुलसी के कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिनको करने से आप पारिवारिक, आर्थिक और वित्तीय समस्याओं से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। आपके मन में कोई अधूरी कामना हैं, व्यवसाय में घाटा हो रहा है या फिर विवाह में देरी से परेशान हैं तो तुलसी के ये कारगर उपाय करके आप अपनी मनोकामना पूर्ति कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं तुलसी के उपाय।

इस उपाय से मनचाही मुराद पूरी होने की है मान्यता : यदि बहुत दिनों से आपके मन बहुत दिनों से कोई मनोकामना है जो पूरी नहीं हो पा रही है तो ज्योतिष के अनुसार तुलसी का ये उपाय आपके लिए कारगर हो सकता है। एक पीतल का लोटा लेकर उसमें जल भर लें। अब तुलसी की चार से पांच पत्तियां लेकर उस लोटे में डालकर लगभग 24 घंटे के लिए ऐसे ही रख दें। अगले दिन स्नानादि करने के पश्चात पूजन करें और यह जल लेकर उसे अपने मुख्य द्वार पर छिड़क दें। इसके बाद यह जल अपने पूरे घर में भी छिड़के। इससे आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। मान्यता है कि इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होने में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामना पूरी हो जाती है। इस कार्य को जिस समय आप कर रहे हो उस समय न ही कोई आपको देखे और न ही कोई आपको टोके। इससे यह उपाय प्रभावहीन हो जाता है।

कन्या के विवाह के लिए : यदि किसी कन्या के विवाह में देरी हो रही हो या फिर मनचाहा वर नहीं मिल पा रहा हो तो उस कन्या को तुलसी में नियमित रूप से जल चढ़ाना चाहिए। इसके बाद मां तुलसी से अपनी कामना कहनी चाहिए। मान्यता है कि इससे विवाह के योग बनते हैं और मनचाहे योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। 

व्यापार में तरक्की का उपाय : व्यापार हर व्यक्ति के जीविकोपार्जन का जरिया होता है, इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसका व्यापार फलता-फूलता रहे। व्यापार है तो परेशानियां तो आती ही हैं यदि आपको व्यापार में घाटे का सामना करना पड़ रहा है। हर शुक्रवार को प्रातः जल्दी उठकर स्नानादि करने के पश्चात तुलसी में थोड़ा सा कच्चा दूध अर्पित करें। इसके बाद तुलसी माता को मिष्ठान को भोग लगाएं बची हुए प्रसाद को किसी सुहागन स्त्री को दान कर दें। माना जाता है कि इससे धीरे-धीरे कुछ ही समय में आपके व्यापार का घाटा दूर होने लगता है व तरक्की प्राप्त होती है। 

वास्तु दोष दूर करने के लिए तुलसी : तुलसी का वास्तु में भी बहुत महत्व माना जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिस स्थान पर तुलसी का पौधा लगा होता है वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो घर की दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में तुलसी का पौधा लगाएं। इसमें नियमित रूप से जल दें व घी का दीपक प्रज्वलति करें। इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा के कारण होने वाली कलह-क्लेश से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि व शांति आती है। 

साभार- अमर उजाला





Comments