बलिया : प्रथम वर्चुअल योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन














बलिया। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ की ओर से आयोजित किया जा रहा प्रथम वर्चुअल योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर तमाम विविधताओं, जानकारियों, अनुभवों और उपलब्धियों को समेटे हुए विश्व योग दिवस के आयोजन के साथ 21 जून को संपन्न हो गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक मंडल सहित क्विज के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

सामूहिक प्रार्थना के साथ शुरू हुए योग सत्र में 21 जून को योग प्रशिक्षक महेश मुछाल, भारत स्काउट गाइड के सीनियर योगा ट्रेनर डॉ. बी इस्लाम और महेश कुमार सहित लीडर ऑफ द कोर्स वंदना तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को योग प्रोटोकाल के तहत योग का अभ्यास करवाया। सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर आईटी अदनान हाशमी ने क्विज कंपटीशन का ऑल ओवर परिणाम सभी के समक्ष रखा। जिसमें प्रथम स्थान पर मेरठ की अनु देशवाल, द्वितीय स्थान पर लखीमपुर खीरी के शिवम रस्तोगी और तृतीय स्थान पर सोनभद्र की ज्योति सिंह विजयी रही। इस दौरान वर्चुअल योग शिविर की वृहद वर्चुअल रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई तो सभी प्रशिक्षकों को प्रादेशिक मुख्यालय की ओर से धन्यवाद पत्र भी प्रदान किए गए। योग सत्र के समापन अवसर को अतिथियों और पदाधिकारियों ने संबोधित भी किया। प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट राजेंद्र सिंह हंसपाल ने आयोजन नई इबारत लिखने वाला बताया तो  प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड कामिनी श्रीवास्तव योग सत्र को एक नई ऊर्जा और संबल का परिचायक बताया। प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि योग अब   आवश्यकता ही नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन की संकल्पना को पूरा करने का भी माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि सफलता से बहुत खुश और असफलता से घबराना नहीं चाहिए, वरन प्रयास लगातार जारी रखने चाहिए। प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित ने भी आयोजन की सराहना की और कहा यह प्रशिक्षण अन्य शिविर के लिए नजीर बनेगा। प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत ने इस वर्ष की थीम "स्वास्थ्य के लिए योग" का जिक्र करते हुए कहा की यह प्रयास नया आयाम प्रदर्शित करेगा। उन्होंने योग के विषय में होने वाले लाभ का वर्णन करते हुए योग से सदैव जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।

अंत में लीडर ऑफ द कोर्स वंदना तिवारी ने आयोजन में समय समय पर आशीर्वचन, उत्साह वर्धन और मार्गदर्शन करने वाले भारत स्काउट गाइड के निदेशक राजकुमार कौशिक, प्रदेश मुख्यालय डॉ प्रभात कुमार, स्टेट कमिश्नर गाइड ललिता प्रदीप, स्टेट कमिश्नर स्काउट डॉ. राजेश मिश्रा, प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत, स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव, स्टेट संगठन कमिश्नर राजेंद्र सिंह हंसपाल सहित योग प्रशिक्षक मंडल में शामिल रहे भारत स्काउट गाइड के सीनियर योगा ट्रेनर डॉ.बी इस्लाम, महेश कुमार मुछाल, महेश कुमार, अतिथि वक्ता एमडी आयुर्वेद डॉ परमेश्वर अरोड़ा, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल आफ हेल्थ साइंस के डायरेक्टर (प्रो) डॉ जी एस शुक्ला, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के एकेडमिक कंसलटेंट ऑफ योगा डॉ. अमित कुमार सिंह, सीनियर लीडर ट्रेनर रामकृष्ण शर्मा व सुमन गुप्ता और लक्ष्मी गुप्ता का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

आयोजन को सफल बनाने में सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर आईटी अदनान हाशमी के नेतृत्व में गठित आई टी टीम में शामिल सदस्य गोरखपुर मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौशाद अली सिद्दीकी, गाजियाबाद जनपद के आईटी कोऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा, अयोध्या जनपद के जिला संगठन कमिश्नर/आईटी कोआर्डिनेटर विवेकानंद पाण्डेय, गोरखपुर जनपद के आईटी कोऑर्डिनेटर सुंदरम शुक्ला, सहायक आईटी कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार, प्रयागराज के रोवर सूरज कुमार का विशेष योगदान रहा। 

मुख्यालय के मुताबिक प्रथम सत्र में 75 प्रतिभागियों ने योग का अभ्यास किया। जिसमें बलिया से  सौरभ कुमार पाण्डेय जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, डॉ वन्दना पाण्डेय, राजीव वर्मा सहित  बस्ती से अमित कुमार शुक्ल, कुलदीप सिंह, मधुबाला इत्यादि ने प्रतिभाग किया।  जबकि योग का दूसरा शिविर एक जुलाई से आरंभ होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।



Comments