बिहार पीसीएस परीक्षा में रेवेंयु ऑफीसर बन चन्द्रप्रकाश ने किया गांव का नाम रोशन


दुबहड़। क्षेत्र के शिवरामपुर, मोहन छपरा निवासी हरेराम पाण्डेय के पुत्र चन्द्रप्रकाश पाण्डेय ने बिहार पी सी एस की परीक्षा में 204 रैंक प्राप्त कर अपने गांव तथा जिले का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो कि शिवरामपुर निवासी चन्द्रप्रकाश पांडेय शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि के मेधावी छात्र रहे हैं। इन्होंने एक से पांच तक की प्राथमिक शिक्षा गाँव में प्राप्त करने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय में बाकी की शिक्षा पूर्ण कर लखनऊ से बीटेक की परीक्षा उतीर्ण कर आइ ए एस की तैयारी में लग गए । इस बीच हाल ही में इन्होंने बिहार पी सी एस की परीक्षा पास की और रेवेन्यू अफसर बने हैं। जिससे इनके पैतृक गांव शिवरामपुर में खुशी की लहर है। गाँव के प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पाण्डेय समेत कई शुभेच्छुओं ने चन्द्रप्रकाश पाण्डेय को इनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Comments