काफी शुभ माना जा रहा है इस बार का गंगा दशहरा, धन प्राप्ति के लिए करें ये खास उपाय


गंगा दशहरा 2021 : आइए जानते हैं इस दिन धन प्राप्ति के विशेष उपायों के बारे में-

गंगा दशहरा 2021 :  ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के 10 वे दिन को दशमी दशहरा कहते हैं. सनातन धर्म में स्नान, दान हर किसी उपवास त्योहार के साथ इसलिए जोड़ा गया है ताकि पृथ्वी पर इंसानियत और किसी की मदद करने की इच्छा इंसान में हमेशा बनी रहे और पृथ्वी पर सोहार्द और आपस का प्रेम हमेशा बना रहे और व्रत को इसलिए बताया गया है ताकि आपका स्वास्थ उपवास करके अच्छा बना रहे इसलिए इसमें भी स्नान, दान, रूपात्मक व्रत होता है. इस साल गंगा दशहरा 20 जून को है. इस बार का गंगा दशहरा काफी शुभ माना जा रहा है. इसी दिन गुरु शनि की राशि कुंभ में उल्‍टी चाल से चलने लगेंगे. गुरु को काफी शुभ प्रभाव देने वाला ग्रह माना जाता है. गुरु की स्थिति मजबूत होने पर धन की प्राप्ति होती है. गंगा दशहरा के दिन गुरु वक्री होंगे जिस कारण इस दिन अगर आप धन वृद्धि के उपाय करते हैं तो वह काफी फलदायी साबित होगा. आइए जानते हैं इस दिन धन प्राप्ति के विशेष उपायों के बारे में-

गंगाजल से करें ये उपाय- गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का काफी महत्व होता है. कोरोना काल में अगर आप गंगा नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो आप घर पर ही नहाने के पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें. इसके बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. और भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करें. इससे घर में धन की वृद्धि होती है..

नौकरी में सफलता के लिए- नौकरी या बिजनेस में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो गंगा दशहरा के दिन मिट्टी के मटके का दान करें. दान करते वक्त मटके में ऊपर तक पानी भर लें और उसमें कुछ बूंदे गंगाजल की डालें, इसमें थोड़ी सी चीनी भी डालें. इस मटके में ढक्कन लगाकर किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इससे आपको काम में सफलता मिलेगी.

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए- कर्ज से मुक्ति पाने के लिए गंगा दशहरा के दिन अपनी लंबाई के मुताबिक काला धागा लें और इसे नारियल में लपेटे. इस नारियल को पूजा में रखें और शाम के समय बहते हुए पानी में इसे बहा दें और वापिस घर को लौट आए. इस दौरान पीछे मुड़कर ना देखें.

लगाएं ये पेड़- गंगा दशहरा के दिन अनार का पेड़ लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है और माता लक्ष्मी की खास कृपा प्राप्त होती है. अनार के पेड़ को भूलकर भी घर के अंदर ना लगाएं.

साभार-india.com





Comments