बलिया : छात्र सहायता समिति द्वारा किया गया पौधरोपण

 



बलिया। जनपद की समाजसेवी संस्था छात्र सहायता समिति द्वारा चल रहे पांच लाख पौधरोपण अभियान के क्रम में रविवार को ग्रामसभा अमृतपाली मे पर्यावरण संकल्प एवं महा वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत नीम, पाकड़ आदि का रोपण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सर्वदमन कुमार जायसवाल एवं संचालन लक्ष्मण यादव ने किया।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष सर्वदमन कुमार जायसवाल ने कहा कि समिति द्वारा चल रहे पौधरोपण का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। समिति द्वारा अभी तक लगभग तीन लाख पौधों का रोपण किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण काल मे भी पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कार्यक्रम आगे भी होता रहेगा। धर्मेन्द्र चौरसिया ने कहा कि आज के समय मे पौधरोपण के द्वारा ही ग्लोबल वार्मिंग से मुकाबला किया जा सकता है। राकेश वर्मा ने कहा कि आज जहाँ पूरा विश्व कोविड-19 से लड़ रहा है ऐसे समय मे संस्था द्वारा पौधरोपण का कार्य जन जागरूकता के साथ ही मील का पत्थर साबित होगा। वही समिति के सदस्य लक्ष्मण यादव ने कहा कि अभी हाल ही हमने बहुत से लोगो को ऑक्सीजन के अभाव में मरते देखा। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। वही संजय उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हम सब को  कम से कम एक- एक पौधा लगाने का संकल्प लेना होगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से धर्मेन्द्र चौरसिया, लक्ष्मण यादव, सुनील कुमार, राकेश वर्मा, प्रदीप गुप्ता, जीतू यादव, अर्जुन यादव, रवि चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments