कोरोना की तीसरी लहर 6-8 महीने बाद, बच्चों को जुलाई-अगस्त से लगने लगेगी वैक्सीन : केंद्र सरकार


केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना की तीसरा लहर आने में अभी 6-8 महीने का वक्त है। कोविड टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को जुलाई या अगस्त से कोरोना वैक्सीन लगने लगेगी।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। अब जल्दी ही तीसरी लहर का अंदेशा भी जताया जा रहा है। हालांकि तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार ने राहत भरी खबर दी। कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि तीसरी लहर आने में अभी 6-8 महीने का वक्त है। उन्होंने जुलाई या अगस्त से बच्चों को भी वैक्सीन लगने की उम्मीद जताई है।

कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा, 'आईसीएमआर ने एक स्टडी की है, उसके अनुसार कोरोना की तीसरी लहर देर से आएगी। हमारे पास 6-8 महीने का समय है। सबको टीका लगाने के लिए हमारे पास इतना वक्त है। आने वाले वक्ते में हम हर दिन 1 करोड़ टीके लगाएंगे।'

डॉ. एनके अरोड़ा ने जुलाई अंत से या फिर अगस्त से 12-18 उम्र वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगने की उम्मीद भी जताई है। उन्होंने जानकारी दी कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। अरोड़ा ने कहा, ' जायडस कैडिला वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो गया है। जुलाई के आखिर या अगस्त तक हम संभवत: वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। 12-18 उम्र वर्ग के बच्चों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी।'

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के सामने अपनी कोरोना वैक्सीन 'जायकोव-डी' के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए जल्द ही आवेदन दे सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे वयस्कों और बच्चों दोनों को दिया जा सकता है।

साभार- नव भारत टाइम्स




Comments