जानें कोरोना को लेकर 15 सबसे बड़े सवाल और उनका जबाब, पीएम मोदी ने भी की ऐसे ही भ्रम हटाने की बात


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वैक्सीन से जुड़े मिथ पर भी बात की उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा कवच है। कोरोना वायरस और उसके इलाज को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कोरोना के लेकर 15 मिथ और उनकी सच्चाई। 

सवाल 1- क्या संक्रमित हो चुके लोगों को वैक्सीन की जरूरत नहीं?

जवाब- ऐसा नहीं है, कोरोना संक्रमित के बिल्कुल स्वस्थ होने के 15-20 दिन बाद वैक्सीनेशन कराई जा सकती है। ताकि उनमें कोरोना के खिलाफ अच्छा इम्यून पैदा हो सके।

सवाल 2- क्या थर्मल स्कैनर से कोरोना संक्रमित का पता चल जाता है?

जवाब- नहीं, थर्मल स्कैनर से संक्रमित का पता नहीं चलता। यह बस शरीर के तापमान की जानकारी देता है। यानी इससे बुखार का अंदाजा लगाया जा सकता है।

सवाल 3- कोरोना से बच्चे संक्रमित नहीं होंगे?

जवाब- कोरोना से सभी उम्र के लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि, बच्चों में इसके लक्षण कम रहते हैं।

सवाल 4 - क्या कच्चे प्याज और सेंधे नमक के सेवन से कोरोना ठीक हो जाएगा।

जवाब- इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सवाल 5- क्या गर्म पानी में नीबू और बेकिंग सोडा डालकर पीने से तुरंत कोरोना मर जाएगा।

जवाब- नहीं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सवाल 6- क्या लड़कियों को मासिक धर्म से 5 दिन पहले और बाद में वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए?

जवाब - नहीं, यह दावा गलत है। 18 साल से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन ले सकते हैं।

सवाल 7- काली मिर्च, अदरक व शहद से कोरोना का इलाज संभव है? दावा किया जा रहा है कि पुडुचेरी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने कोरोना का इलाज खोजा है और इसे WHO द्वारा भी इसे स्वीकृति दी गई है।

जवाब- यह दावा फर्जी है।

सवाल 8- क्या दूसरी लहर में संक्रमित होने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है?

जवाब- नहीं, हल्के और कम लक्षण वाले मरीजों का इलाज घर पर हो सकता है। आईसीएमआर ने करीब 10 हजार लोगों पर इसे लेकर रिसर्च की है।

सवाल 9 - अगर आप 10 मिनट सांस रोक सकते हैं, तो आपको कोरोना नहीं है।

जवाब- यह दावा गलत है। यह कोरोना की जांच का कोई मानक नहीं है। अगर आपको कोरोना के लक्षण हैं, तो तुरंत जांच करानी चाहिए।

सवाल 10- 5G की टेस्टिंग से बंद करो, इसी से कोरोना की दूसरी लहर आई?

जवाब - यह दावा गलत है। क्योंकि भारत समेत जिन देशों पर कोरोना का कहर जारी है, उनमें से कई देशों में अभी टेस्टिंग शुरू भी नहीं हुई है।

सवाल 11- क्या नेबुलाइजर मशीन को ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। 

जवाब- यह दावा फर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नेबुलाइजर मशीन, रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को संतुलित बनाए रख सकता है।

सवाल 12- क्या होम्योपैथिक दवाई 'ASPIDOSPERMA Q' ऑक्सीजन लेवल को तुरंत संतुलित कर सकती है और यह हमेशा संतुलित बना रहेगा।

जवाब- यह दावा भ्रामक है। कोरोना संक्रमितों में ऑक्सीजन लेवल को संतुलित करने के लिए इसे विकल्प के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता।

सवाल 13- क्या त्रिललोक्यचिंतामणि रस से तुरंत ठीक हो जाएगा ऑक्सीजन लेवल। दावा किया जा रहा है कि इसकी 1-1 गोली 3 बार लेने पर ऑक्सीजन लेवल तुरंत ठीक हो जाता है। 

जवाब- यह जानकारी भ्रामक है।

सवाल 14- क्या नाक में नींबू डालने से खत्म हो जाएगा कोरोना? एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा, इसमें दावा किया जा रहा है कि नाक में नींबू के रस की तीन तीन बूंद डालने से कोरोना ठीक हो जाएगा। 

जवाब- इस दावे का वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सवाल- 15 क्या कोरोनावायरस से जवानों से ज्‍यादा बुजुर्गों को खतरा है?

जवाब- कोरोनावायरस का संक्रमण हर उम्र के लोगों को हो रहा है। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि ज्यादा उम्र के लोगों के लिए जिन्हें अस्थमा, डायबिटीज और दिल की बीमारी है, ऐसे लोगों को इस वायरस से ज्यादा खतरा है।

विनम्र अनुरोध : आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडे़ेंगे।

साभार-asianet news hindi






Comments