पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल चिकित्सालय, लहरतारा में प्रथम व द्वितीय डोज सहित कुल 14800 से अधिक लाभार्थियों को लगाया गया कोविड वैक्सीन






वाराणसी, 17 जून, 2021: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल चिकित्सालय, लहरतारा में प्रथम व द्वितीय डोज सहित कुल 14800 से अधिक लाभार्थियों को लगाया गया कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लक्ष्य को मिशन के रूप में आगे बढ़ाते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा०एम.एस.नबियाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आपूर्ति की गई को कोविड वैक्सीन की खुराक को पूरी तरह से उपयोग में ला कर मंडल चिकित्सालय वाराणसी एवं जिला चिकित्सा टीम द्वारा अब तक 14800 से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया है। इसमें बड़ी संख्या में गैर रेलवे व्यक्ति भी हैं। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के दौरान भारत सरकार द्वारा निर्दिष्ट निर्देशों का यथावत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए रेल कर्मचारियों उनके परिवारजनों एवं गैर रेलवे व्यक्तियों आम जनों की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग वाराणसी मंडल चिकित्सालय द्वारा  जिला प्रशासन के सहयोग से अब तक कुल 14,914 पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन डोज दिया गया है।


जिसमे रेलवे के 6200 तथा गैर रेलवे के 4623 लाभार्थीयो सहित कुल 10823 पात्र लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज दीजबकि दूसरी डोज रेलवे के 2600 तथा गैर रेलवे के 1491 लाभार्थीयो  सहित कुल 4091 लोगों को दिया गया। इस अभियान के दौरान वैक्सीनेशन कर्मियों ने मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर रेल परिचालन एवं संरक्षा से जुड़े फ्रन्टलाइन कर्मचारियों, दिव्यांग जनों बुजुर्ग एवं अशक्त व्यक्तियों   की व्यवहारिक कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए उनका टीकाकरण स्पेशल ट्रेन चलाकर एवं हेल्थ यूनिटों पर कैम्प लगाकर तथा उनके कार्य स्थल स्टेशन पर जाकर किया गया। इसके लिए  मंडल रेल प्रबंधक ने चिकित्सकीय टीम को उनकी  सहृदयतासहयोग,उत्कृष्ट प्रयासों व अनूठे प्रयास हेतु सराहना की है।


इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के विभिन्न रेलखण्डोंस्टेशन परिसरोंस्टेशनों, गाड़ियों, प्रशासनिक भवनोंकार्यालयोंकॉलोनी परिसर में प्रतिदिन डीप क्लीनिंगसेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई की जा रही है।  मंडल के प्रामुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों एवं कर्मचारियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे है।  स्टेशनों एवं रेल परिसरों में सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु  निशान बनाए गए है। स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में कोरोनॉ प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जा रहा  है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।

 

*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारीवाराणसी। 





Comments