लखनऊ 6 जून 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में ललितपुर, लखनऊ बांदा और मथुरा में चल रहे बाईपास/फ्लाईओवर आदि के 1-1 निर्माण कार्य के लिए रू० 41 करोड़ 9 लाख 29 हजार की धनराशि का आवंटन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इन कार्यों में ललितपुर में महरौनी बाईपास, लखनऊ में गुरु गोविंद सिंह मार्ग पर हुसैनगंज चौराहा-बांसमंडी चौराहा-नाका हिंडोला चौराहा-डी ए वी कॉलेज के मध्य 3 लेन फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा में तीर्थ यात्रियों की सुविधा एवं ट्रैफिक नियंत्रण हेतु गिरिराज जी के चारों तरफ बाह्य परिक्रमा मार्ग के अवशेष भाग एनबीजी मार्ग से मथुरा डींग मार्ग तक फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य तथा बांदा में बांदा बाईपास (19.4 किमी) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः से पालन किया जाए तथा कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे कराए जाएं।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी।


0 Comments