गोरखपुर 07 जून, 2021: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 02 जून, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल, मनकापुर के स्टाफ को मनकापुर स्टेशन के वेटिंग हाॅल में एक लड़की आयु 17 वर्ष लावारित हालत में मिली। लड़की को खोजते हुए लड़की के माता-पिता पोस्ट पर पहुँचे। पूछताछ के उपरान्त लड़की को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। 03 जून, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ सिटी के स्टाफ को लखनऊ सिटी स्टेेशन के प्लेटफार्म सं. 02 पर 16 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ करने के उपरान्त लड़की द्वारा बताये गये मोबाइल नम्बर उसके माता-पिता से वार्ता कर पोस्ट पर बुलाया गया। पोस्ट पर माता-पिता के उपस्थित होने पर लड़की को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। 06 जून, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, थावे एवं अपराध आसूचना शाखा, छपरा के स्टाफ द्वारा अलीशा इण्टरप्राइजेज, रतन सराय पूर्वी ढ़ाला, गोपालगंज की दुकान से एक व्यक्ति को 23 अदद ई-टिकटों के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
0 Comments