बलिया। प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर पर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। अब तक वहां हुए टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। प्रभारी को निर्देश दिया कि व्यापक प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए अपील किया कि समय से दूसरी डोज भी अवश्य लगवा लेंगे। इसके बाद कोविड अस्पताल फेफना का भी निरीक्षण किया। वहां साफ-सफाई का अभाव होने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाने की चेतावनी दी।
0 Comments