भाप लेने के लिए यूपी पुलिस ने बनाया 'जुगाड़', प्रेशर कुकर में फिट किया पाइप

प्रयागराज. कोरोना महामारी के इस मुश्किल वक्त में संक्रमण के असर को कम करने के लिए दवाइयों और काढ़े के साथ ही भाप को सबसे मुफीद बताया जा रहा है. जानकारों के मुताबिक, दिन में तीन से चार बार भाप लेकर सीने में जकड़न और गले की खराश की समस्या से जल्द निजात पाई जा सकती है. ऐसे में प्रयागराज की पुलिस ने भाप लेने के लिए अनोखा तरीका ईजाद किया है. भाप लेने के लिए पुलिसकर्मियों के इस जुगाड़ की तारीफें भी हो रही हैं. इस अनूठे व दिलचस्प तरीके में पुलिसकर्मियों को प्रेशर कुकर के जरिये मेडिसनल भाप देकर उनकी सेहत बेहतर करने की कवायद की जा रही है.

दरअसल, ज्यादातर पुलिसकर्मियों को या तो फील्ड में भीड़ के बीच ड्यूटी करनी होती है या फिर थाने-चौकी व दफ्तर में बैठकर लोगों की समस्याएं सुननी होती हैं. ऐसे में उन पर हर वक्त कोरोना की चपेट में आने का खतरा मंडराता रहता है. घर से अलग रहने वाले पुलिसकर्मियों को भाप की सुविधा आसानी से मुहैया नहीं होती. ऐसे में प्रयागराज रेंज के आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह अपने दफ्तर में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब प्रेशर कुकर के जरिये भाप दिला रहे हैं. इसके लिए देसी और जुगाड़ू तरीका अपनाया गया है. दफ्तर के गेट पर ही हीटर पर प्रेशर कुकर रखा गया है.

प्रेशर कुकर में कई औषधीय सामग्रियां

इस प्रेशर कुकर में पानी भरा रहता है. इसके साथ ही पानी में अदरक, लौंग, अजवाइन, काली मिर्च, तुलसी व अन्य औषधीय सामग्रियां भी डाली जाती हैं. प्रेशर कुकर में सीटी को निकालकर वहां रबर का एक पाइप लगा दिया गया है. पाइप को दीवार पर फिट कर दिया गया है. प्रेशर कुकर के जरिये निकलने वाली मेडिसिनल भाप को यहां ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मी बारी-बारी से चार मिनट तक दिन में दो से तीन बार लेते हैं

बेहद कारगर है तरीका

आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक यह तरीका बेहद कारगर साबित हो रहा है. जिन पुलिसकर्मियों को गले में खराश और सीने में जकड़न की हल्की शिकायत थी, वह सब दूर हो रही है. पुलिसकर्मी फिट रहने के लिए बेहद कम समय में भाप ले रहे हैं. उनके मुताबिक जल्द ही रेंज के सभी जिलों में पुलिस महकमे के दफ्तरों और थाने व चौकियों में इस तरह के जुगाड़ू सामान लगाकर पुलिसकर्मियों को भाप दी जाएगी.



Comments