बलिया। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश त्रिवेदी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर ईडब्ल्यूएस मतलब गरीब सवर्ण कोटा के अंतर्गत नियुक्ति कर दी गई है।
उक्त घटना को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यालय पर सांकेतिक रूप से धरना आयोजित किया है। बलिया जनपद में भी उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी अनूप पांडेय, जिला अध्यक्ष डा0 प्रदीप कुमार, जिला महासचिव राजेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय राय मुन्ना, जिला सचिव सुनील सिंह, अश्विनी गिरी, बैरिया विधानसभा प्रभारी संजय तिवारी पुतुल, अभिषेक प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, रूपेश पांडेय, सुशील राजभर, अंजनी तिवारी ने संकेतिक धरना दिया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी अनूप पांडेय ने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने बेरोजगारों के साथ छलावा किया है। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने अपने भाई को गरीब सवर्णों को मिलने वाले आरक्षण को भी देने का काम किया है। उत्तर प्रदेश की जनता इनकी मानसिकता को समझ चुकी है।
पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ0 प्रदीप कुमार ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। नौजवानों के साथ यह नाइंसाफी है।
0 Comments