कोरोना बीमारी को रोकने के लिए गांव में भी पल्स पोलियों की तरह जागरूकता अभियान की जरूरत : डॉ0 वी0 के0 सिंह


बलिया। कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए गांव में भी जागरूकता अभियान पल्स पोलियों की तरह चलाया जाना अति आवश्यक है। यह बातें डॉ0 वी0 के0 सिंह, दन्त विशेषज्ञ ने कही।

उन्होंने आगे कहा की देखा गया हैं कि शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी लोग कोरोना के लक्षण बुखार, सर्दी जुकाम बदन व सर में दर्द से बेहद परेशान हैं और चूंकी गांव में सुविधा न होने के कारण इस बीमारी की पहचान नहीं हो पा रही है।

हमें यह बात अच्छी तरह जान लेनी चाहिए की इंसानों की जान कितनी कीमती है। इसलिए स्वास्थ विभाग डॉक्टरों की टीम पल्स पोलियो आभियान की तरह घर-घर जाकर लोगों के घरों पर दस्तक दे, और लोगों के कोरोना की जांच करें।

उन्हें जरूरी दवाएं दें, साथ ही साथ उन्हें सरकारी दिशा निर्देशों से अवगत कराये जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, और हाथों की सफ़ाई का खयाल रखना, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना और गुनगुना पानी जरूर पीना।




Comments