बलिया: संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ल द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत संचालित समस्त राशन कार्डों पर वितरित किये जाने वाले पांच किग्रा प्रति यूनिट निःशुल्क खाद्यान्न के वितरण का शुभारम्भ किया गया।
उन्होंने जनपद बलिया के विकास खण्ड हनुमानगंज के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत खोरीपाकड़ के उचित दर विक्रेता श्री सच्चितानन्द राय की दुकान पर पात्र कार्डधारक धनवंती देवी को राशन देकर इसका शुभारंभ किया। कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत मास्क, साबुन व पानी में हाथ घुलवाकर सेनेटाईजर लगवाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गोला बनाकर वितरण किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग़ा0 गेहूँ व 02 किग्रा० चावल की दर से निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण मई एवं जून 2021 में होना है।
इस अवसर पर पर डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक श्यामनाथ तथा अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।
0 Comments