उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ० रामनरेश त्रिपाठी के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक

 


अर्पित  की भावपूर्ण, आत्मिक श्रद्धांजलि। 

लखनऊः 4 मई 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने वरिष्ठतम पत्रकार श्री रामनरेश त्रिपाठी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। 

अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा प्रयागराज के वरिष्ठतम पत्रकार डॉ. राम नरेश त्रिपाठी वह लगभग 73 वर्ष के थे। कोविड से पीड़ित होने पर डाॅ. त्रिपाठी को प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसके बाद 27 अप्रैल को नाजरेथ अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां सोमवार की शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली।

डॉ. राम नरेश त्रिपाठी उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित की जाने वाली कमेटी के सदस्य रह चुके थे। डॉ. त्रिपाठी अनेक पुस्तकों के लेखक और संपादक, अमेरिकी विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर, अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थान भारतीय विद्या भवन के क्षेत्रीय निदेशक, कौशाम्बी जिले में भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर भी रहे। डॉ त्रिपाठी की पत्रकारिता यात्रा 1971 में प्रयागराज से देशदूत समाचार पत्र से शुरू हुई। फिर वह दैनिक जागरण प्रयागराज में चीफ रिपोर्टर रहे। 1983 में उन्होंने नवभारत टाइम्स के प्रयागराज के ब्यूरोचीफ का पदभार संभाला और बीस साल तक वहीं सेवाएं देते रहे। ज्योतिष शास्त्र में पारंगत होने के नाते दैनिक जागरण ने उन्हें ज्योतिष के पेज के संपादन का दायित्व सौंपा ,तो लगभग 12 वर्षों तक उन्होंने यह दायित्व भी निभाया। श्री मौर्य  ने कहा कि

उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्णनीय क्षति हुई है। पत्रकारों ने अपना एक पुरोधा खो दिया है।

श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली में उप जिला अधिकारी के पद पर वर्तमान  मे तैनात रहे डॉ० प्रशांत कुमार के निधन , न्यूज़ नेशन नेटवर्क के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुलश्रेष्ठ की माताजी के निधन व मछली शहर के पूर्व सांसद श्री रामचरित्र निषाद के निधन पर भी गहरा शोक प्रकट किया है।

बी एल यादव

सूचना अधिकारी। 



Comments