जिस एएसपी पर थी सेक्सुअल हैरेसमेंट रोकने की जिम्मेदारी, उसी पर यौन शोषण का आरोप


पंजाब के एक पुलिस अधिकारी को लोगों द्वारा एक महिला का यौन शोषण करते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद अब शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर कुमार ठाकुर के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं.

पंजाब के एक पुलिस अधिकारी को लोगों ने एक महिला का यौन शोषण करते रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद अब शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर कुमार ठाकुर के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. प्रवीर ठाकुर पर यह आरोप किसी सामान्य महिला ने नहीं बल्कि उसकी सहकर्मी महिला हेड कांस्टेबल ने लगाए हैं. 

बता दें, आरोपी प्रवीर ठाकुर शिमला जिला यौन उत्पीड़न रोकथाम कमेटी का प्रमुख भी हैं. छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद पुलिस विभाग कटघरे में है. शिमला के महिला पुलिस थाना में दर्ज की गई एक शिकायत के मुताबिक आरोपी पुलिस अधिकारी कई दिनों से महिला कांस्टेबल को तंग कर रहा था. 

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो अक्सर आपत्तिजनक बातें करता था. कुछ दिन पहले ही आरोपी ने अपनी पत्नी को गाड़ी सिखाने के बहाने पीड़ित महिला कांस्टेबल को अपने घर बुलाया पर जब उसके घर पहुंची तो आरोपी घर अकेला था.

घर पर अकेला देख उसने महिला कांस्टेबल के साथ शारिरिक छेड़खानी की. इससे पहले वो अपने दफ्तर में भी कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें और महिला कांस्टेबल से छेड़खानी कर चुका है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक आरोपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.  

बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीआईडी को सौंपी गई है. आरोपी अधिकारी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला के पद से हटाकर उसे पुलिस मुख्यालय में अटैच किया जा रहा है. हालांकि शिमला के बड़े पुलिस अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन शिमला के महिला पुलिस थाना में आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज होने की पुष्टि की गई है. 

साभार- आजतक 



Comments