महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ, वाराणसी तथा इज्जतनगर के मण्डल रेल प्रबन्धकों के साथ की वर्चुअल समीक्षा बैठक

 


गोरखपुर, 27 मई, 2021: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 27 मई, 2021 को सभी विभागाध्यक्षों एवं लखनऊ, वाराणसी तथा इज्जतनगर के मण्डल रेल प्रबन्धकों के साथ वर्चुअल रूप से समीक्षा बैठक की। महाप्रबन्धक ने कोविड के इस कठिन समय में भी बेहतर लोडिंग करने तथा सुरक्षित एवं संरक्षित तरीके से ट्रेन संचलन के लिये सभी रेलकर्मियों को बधाई दी। महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने पूर्वोत्तर रेलवे पर माल लदान में वृद्धि पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वर्ष 2021-22 में 26 मई, 2021 तक 0.6250 मीट्रिक टन माल का लदान हुआ, जो वर्ष 2020-21 की इसी अवधि की तुलना में 146.26 प्रतिशत तथा वर्ष 2019-20 की तुलना में लगभग 29 प्रतिशत अधिक है। 

महाप्रबन्धक, श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने ट्रेनों के सुरक्षित एवं संरक्षित संचलन के लिये मानसून के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा सभी यार्डों में डेनेज व्यवस्था एवं रेल वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट को गत वर्ष की भाँति इस वर्ष रेल उपभोक्ताओं से सम्पर्क स्थापित कर बेहतर कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देश दिया। विदित हो कि पिछले वर्ष बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट के प्रयासों से आटोमोबाइल्स ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में बेहतर ट्रैफिक प्राप्त हुआ, जिसके फलस्वरूप नेपाल सीमा से सटे नौतनवा स्टेशन को आटोमोबाइल्स फ्रेट टर्मिनल के तौर पर एक नई पहचान मिली। 

महाप्रबन्धक ने निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे दोहरीकरण, तीसरी लाइन का निर्माण एवं विद्युत परियोजनाओं में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने नव प्रयोग पर बल देते हुये इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिये भी निदेर्षित किया। 




                                                       

Post a Comment

0 Comments