वाराणसी 21 मई, 2021; पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मण्डल अपने कर्मचारियों को कोरोना वायरस (covid-19) के नए स्ट्रेन के संक्रमण से बचाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० आर.आर.सिंह के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय, लहरतारा वाराणसी में जिला प्रशासन के सहयोग से आज शुक्रवार 21 मई, 2021 को कुल 280 डोज कोविड वैक्सीन लगाई गई जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग में 20 रेल कर्मचारी तथा उनके परिजनों समेत 160 नॉन रेलवे लोगों तथा 45 से अधिक आयु वर्ग में 59 रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिजनों समेत 41 नान रेलवे लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया।
वाराणसी मंडल पर कार्यरत सभी रेलकर्मियों को कोविड-19 से बचाव हेतु उनका टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है तथा टीकाकरण के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। टीकाकरण का यह कार्यक्रम वाराणसी मंडल पर अभियान के रूप में आगे भी जारी रहेगा।
इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के विभिन्न रेलखण्डों, स्टेशन परिसरों, स्टेशनों एवं गाड़ियों प्रतिदिन डीप क्लीनिंग, सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई की जा रही है। इसके साथ ही प्रामुख स्टेशनों पर एकल मार्ग से प्रवेश और निकास बनाया गया है। स्टेशनों पर महानगरों से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जाँच की जा रही है तथा सामान्य यात्रियों की थर्मल स्कैनरों एवं थर्मल कैमरों के जरिये निगरानी की जा रही है और संदेह होने पर जाँच कराई जा रही है। स्टेशनों एवं रेल परिसरों में सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु निशान बनाए गए है। स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है और बिना मास्क वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर कोरोनॉ प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।
*अशोक कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments