बलिया : जिला पंचायत में भाजपा का सूपड़ा साफ होना 2022 में भाजपा की विदाई का संकेत : कान्हजी

बलिया। प्रदेश में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों से अब यह स्पष्ट हो चुका है कि पूर्ण बहुमत की दंभी भाजपा सरकार का पतन सन्निकट है। ये बातें सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय 'कान्ह जी' ने मंगलवार को जारी बयान में कही। उन्होंने पंचायत चुनाव में सपा प्रत्याशियों की जीत पर जनपदवासियों को बधाई दी।

कान्हजी ने कहा कि सत्ताधारी लोग पंचायत चुनाव की तैयारी कई माह पहले से कर रहे थे। इस चुनाव को लेकर बड़े-बड़े दावे भाजपा के नेता व संगठन से जुड़े लोग कर रहे थे। लेकिन उनके सत्ता में रहते किये गए कुकर्म का जबाब जनता ने बैलेट से दिया है। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में जनता को उनके हाल पर छोड़ देना और ठोको नीति पर चलना सत्ता में बैठे लोगों को अभी आगे और भारी पड़ने वाला है। पंचायत चुनाव में जनता का यह स्पष्ट संदेश है कि यह सरकार जनभावनाओं के विपरीत कार्य कर रही है। जनपद में सत्ताधारी लोगों द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किया गया। सत्ता का धौंस भी खूब दिखाया गया लेकिन एक भी चाल सफल नहीं हुई। 

जनता ने सिरे से सत्ताधारी दल को खारिज कर समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जिताया है। जिले पंचायत के वार्डों में भाजपा का सूपड़ा साफ कर जनता ने अपना संदेश दे दिया कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जुमलेबाजों, अहंकारी, आमजन की सुध न लेने वाली किसान विरोधी युवा विरोधी, छात्र विरोधी लोकतांत्रिक ढांचे से खिलवाड़ करने वाली और मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपनो का पकवान बनाने वाली भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार का अंत होगा। कान्हजी ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए विकास कार्यों में जुट जाने की अपील की है।




      

Comments