प्रभारी अधिकारी (कोविड-19) ने 42 लोगों को दवाएं न मिलने की सूचना पर जारी किये सख्त आदेश


प्रभारी अधिकारी (कोविड-19) लखनऊ ने आरआरटी द्वारा सम्पर्क न किये जाने और दवायें न दिये जाने पर सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पष्टीकरण  जारी करने के दिये निर्देश

लखनऊ: 05 मई, 2021। जनपद लखनऊ की प्रभारी अधिकारी (कोविड-19) डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि काॅल सेण्टर द्वारा 242 लोगों से सम्पर्क किया गया, जिसमें 42 व्यक्तियों द्वारा यह सूचना दी गई कि उनसे आरआरटी द्वारा न ही सम्पर्क किया गया और न ही उन्हें दवायें मिली हैं। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों से भ्रामक रिपोर्टिंग किये जाने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करें कि क्यों न इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाये, साथ ही सम्बंधित टीम द्वारा दवाइयों का वितरण आज ही कराना सुनिश्चित किया जाय।




Comments