लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर कोरोना संक्रमण से रोकथाम संबंधित परामर्श एवं स्वास्थ्य उपकरणों व दवाईयों के वितरण हेतु दो दिवसीय अभियान चलाया गया






लखनऊ 29 अप्रैल 2021: रेलवे प्रशासन, रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ अपने कर्मचारियों की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर मोबाईल ओपीडी स्पेशल द्वारा कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम संबंधित परामर्श एवं स्वास्थ्य उपकरणों व दवाईयों के वितरण हेतु दो दिवसीय अभियान चलाया गया।  

मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के निर्देशन मेें सहायक चिकित्सा अधिकारी/सीतापुर डा0 मोहम्मद आबिद के नेतृत्व में रेलवे मेडिकल टीम के साथ मोबाइल ओपीडी स्पेशल द्वारा दिनांक 28 अप्रैल 2021 को सीतापुर-सुढ़ियामऊ के मध्य 09 स्टेशनों पर 100 कर्मचारियों को तथा दिनांक 29 अपै्रल 2021 को सीतापुर-मैलानी के मध्य हरगाॅव, लखीमपुर, फरधान, गोला, बाॅकेंगंज एवं मैलानी जं0 स्टेशनों पर कार्यरत कुल 114 लाइन कर्मचारियों को कोविड संक्रमण के प्रति जागरूकता एवं बचाव हेतु परामर्श दिया गया तथा उक्त स्टेशनों पर आक्सोमीटर एवं थर्मामीटर एवं दवाईयों का वितरण किया गया।      

कोरोना संक्रमण के इस कठिन परिस्थिति में रेल प्रशासन कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क है। स्टेशनों पर संचलन कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के लाइन कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम संबंधित परामर्श एवं स्वास्थ्य उपकरणों व दवाईयों के वितरण के उद्देश्य से यह मोबाइल ओपीडी स्पेशल चलाई गई है।

इसी क्रम में आज अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 संजय तिवारी के संयोजन से ऐशबाग स्थित स्वास्थ्य पाॅली क्लीनिक में ’कोविड वैक्सीन टीकाकरण’ शिविर लगाया गया।
 
रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा रेलवे कर्मिया को विशेष तौर पर फ्रंट लाइन स्टाफ तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के कार्यरत 90 रेल कर्मियों को पहली खुराक ’कोविड वैक्सीन’ का टीका लगाया गया।

लखनऊ मंडल द्वारा स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त जागरूकता संदेशो का प्रसारण जनसूचना प्रणाली के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है।

लखनऊ मण्डल प्रशासन यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिये सतत प्रयासरत है। सभी यात्रियों से अपील है कि कोविड से बचाव हेतु जारी नियमों का पालन करें।


                                               जनसम्पर्क अधिकारी
                                               पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ



Comments