देश में फिर से बढ़ेगी लॉकडाउन वाली सख्ती, गृह मंत्रालय से जारी हुई राज्यों के लिये नयी गाइडलाइन


अभी हम देख ही रहे है कि क्या कुछ देश भर में हो रहा है. कुछ टाइम पहले तक तो दिक्कत इतनी हो गयी थी कि ऑक्सीजन ही नही थी. फिर धीरे धीरे चीजे कंट्रोल होना शुरू हुई है. अब केंद्र नही चाहता है कि चीजे बिगड़े और इसके लिए कुछ सख्ती अगले कुछ दिनों के लिए होने वाली है जिसके लिए आपको और हमें तैयार हो जाना चाहिए.

गृह मंत्रालय की गाइडलाइन, लॉकडाउन और कन्टेनमेंट पर जोर देने के लिए कहा

गृह मंत्रालय ने अभी हाल ही में सभी राज्यों को अपनी तरफ से एक तरह के निर्देश या फिर आप एक तरह से कह सकते है कुछ एक गाइडलाइन भेजी है जिसके हिसाब से राज्यों को एक्ट करना है. इसके अनुसार माने तो अगले 14 दिनों तक करोना को काबू करने के लिए सख्ती बरतने के लिए कहा गया है. इसके तहत राज्यों को अपने अपने स्तर पर लॉकडाउन या फिर कन्टेनमेंट जोन बनाने के लिए कहा गया है.

राज्यों पर नाईट कर्फ्यू, शादी समारोह आदि पर सख्ती करने, परिवहन को आधी क्षमताओं पर परिचालित करने और कई चीजो के ऊपर विचार करने के लिये कहा गया है. अगर राज्य महसूस करते है कि बात तो अब हाथ से बाहर ही जा रही है तो फिर वो लॉकडाउन भी कर सकते है, चीजे वो अपने हिसाब से करेंगे. यानी अभी के लिए केंद्र ने तीर कमान दोनों ही राज्य सरकारों के हाथ में सौंप दिए है.

अब ऐसे में आखिर में जाकर के क्या कुछ परिणाम इसके निकलते है ये देखने वाली बात होगी, क्योंकि कही न कही अभी सख्ती तो रहेगी लेकिन अभी आप ये न माने कि अचानक से सब कुछ बंद ही हो जाने वाला है. कई जगहों पर इन अफवाहों का फायदा उठाकर के चीजो को तिगुने दामो पर भी बेचा जा रहा है जो गलत है.

साभार-द चौपाल



Post a Comment

0 Comments