कोरोना की वैक्सीन लगवाने से पहले ना करें ये काम, हो सकता है नुकसान

कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सावधानी ही इसका बचाव है। हालांकि कोरोना वैक्सीन आने से राहत जरूर मिली है। कोरोना वैक्सीन लगावाने के लिए यदि आप भी इंतजार कर रहे हैं तो आपको लिए ये खबर बहुत काम की है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। अन्यथा इससे नुकसान हो सकता है या वैक्सीन का असर कम हो सकता है। तो आइए जानें क्या बातें वैक्सीन लगवाने से पहले ध्यान में रखनी होगी।

कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले अल्कोहल का सेवन बिलकुल भी न करें। किसी भी वैक्सीन को लगवाने से पहले अल्कोहल पीना हानिकारक होता है। अल्कोहल से डिहाइड्रेशन होता है और इससे समस्या बढ़ भी सकती है।

दर्द निवारक गोलिया या कोई अन्य मेडिसीन का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। दर्द निवारक गोलिया खाने से बचना जरूरी होगा। इससे वैक्सीन का असर कम होने की संभावना रहेगी।

संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने के एक दिन पहले फ्राइड या गरिष्ठ खाना बिलकुल न खाएं।

वैक्सीन लगवाने से पहले रात में देर रात तक बिलकुल न जागें। इससे इम्युन सिस्टम वैक्सीन के प्रति रिस्पॉस कम करेगा।

कोरोना वैक्सीन लेने से पहले किसी भी अन्य तरह का टीका या इंजेक्शन बिलकुल भी न लें।

वैक्सीन लेने से पहले अपने आप को शांत रखें और गुस्से से बच कर रहें। क्योंकि इससे बीपी बढ़ने का संभावना होगी और टीके का असर कम हो सकता है।

तनाव और चिंता आपके शरीर में परेशानी पैदा करेगा और इससे इम्युन सिस्टम पर असर होगा और वैक्सीन पूरी तरह से कारगर नहीं होगी।

जिस दिन वैक्सीन लगवा रहे हैं, उस दिन डॉक्टर से विशेष रूप से अपने खानपान पर बात कर लें। हालांकि वैक्सीन के बाद खानपान हल्का रखना उचित होगा।

वैक्सीन लगवाने से पहले अपने सभी तरह के हेल्थ चेकअप करा लें। इससे आपको पता रहेगा कि आपको किसी तरह की अन्य परेशानी तो नहीं है। 





Post a Comment

0 Comments