कानपुर. अभी तक एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालने पर केवल रुपए निकालने की व्यवस्था थी, लेकिन अब चेक डालने पर भी तुरंत कैश मिलेगा। इसकी व्यवस्था जल्द ही यूपी की आर्थिक राजधानी कानपुर में की जाने वाली है। अब ग्राहकों को चेक लेकर बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। न ही उन्हें कतार में लगना पड़ेगा। अब नए मॉडर्न एटीएम लगेंगे, जिसमें ग्राहक चेक डालेंगे और तुरंत भुगतान ले सकेंगे। इससे सिर्फ बियरर चेक का ही भुगतान हो सकेगा।
पुणे और बंगलुरू में जिस तरह निजी क्षेत्र की बैंक एटीएम से चेक का भुगतान करने की सुविधा दे रही हैं। उसी तर्ज पर कानपुर में अगले कुछ महीने में ऐसे ही एटीएम लगेंगे। एक बैंक कर्मियों पर लोड भी कम पड़ेगा नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज के सचिव राजेंद्र अवस्थी ने इसके बारे में बताया कि एनसीआर कॉरपोरेशन कंपनी ने इस तरह के एटीएम बनाए हैं। इनका संचालन बंगलूरू, पुणे आदि शहरों में निजी क्षेत्र के बैंक कर रहे हैं। शहर में भी जल्द इन मशीनों का प्रयोग शुरू करने की तैयारी है। पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव इंप्लाइज एसोसिएशन के उपमहामंत्री संजय त्रिवेदी का कहना है कि इन मशीनों के आने से ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा।
यह होंगे स्टेप्स-
- ऐसी मशीनों में पहले बियरर चेक डाला जाएगा।
- फिर भाषा का चुनाव किया जाएगा।
- खाते जिस प्रकार का है मतलब करंट या सेविंग, इसका चयन करना होगा।
- केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- इसके बाद किस डिनॉमिनेशन को नोट चाहिए उसका विकल्प चुनना होगा।
- प्रोसेस होने के एक मिनट बाद चेक के बदले कैश मिल जाएगा।
साभार-पत्रिका
addComments
Post a Comment