मरे लोगों को सपने में देखना देता है क्या संकेत जानिए..


अकसर सपने में लोगों को अपने मृत परिजन दिखाई देते हैं। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि आप उनके बारे में हमेशा सोचते रहते हैं या फिर आप उन्हें अभी भी भूल नहीं पाएं हैं। लेकिन स्वप्न शास्त्र अनुसार मरे हुए लोगों के सपने में आने के और भी कई कारण होते हैं। क्योंकि सपने हमें भविष्य के बारे में कुछ संकेत देते हैं और हमारे चाहने वाले जो अब इस दुनिया में नहीं हैं वो हमें सपनों के माध्यम से कुछ बताने की कोशिश करते हैं। जानिए मृत लोगों के सपनों का क्या होता है मतलब…

यदि आपका कोई करीबी सदस्य किसी बीमारी के कारण मरा हो और वो आपको सपने में बिल्कुल स्वस्थ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि उसका जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो चुका है या फिर वे जहां भी है खुश है। अत: ये सपना आपको उस व्यक्ति को भुलाकर जीवन में आगे बढ़ने का संकेत देता है।

मृत व्यक्ति अगर सपने में गुस्से में दिखाई दे तो इसका मतलब है कि वह आपसे कुछ मांग रहा है। हो सकता है कि उस मृत व्यक्ति की कोई इच्छा अधूरी रह गई है जिसे वो आपके माध्यम से पूरी कराना चाहता है। ऐसा सपना आने पर आत्मा की शांति के उपाय कर लेने चाहिए। 





Comments