कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार बड़ा फैसला, 80 करोड़ जरूरतमंदों को जून तक मिलेगा मुफ्त अनाज


नई दिल्ली। कोराना महासंकट के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Ann Yojana) के तहत जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त अनाज देने का निर्णय लिया है। मई और जून तक प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त अनाज करीब 80 करोड़ लोगों को मिलेगा। यह निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है। केंद्र सरकार के उच्चस्तरीय अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में गरीबों की समस्याओं को देखते हुए करीब 80 करोड़ लोगों को पिछले साल की तरह मुफ्त अनाज देने का निर्णय हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यह निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, तब गरीबों के पोषण का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है।

मई और जून में गरीबों को प्रति व्यक्ति पांच किलो की दर से राशन देने पर केंद्र सरकार की ओर से 26,000 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि खर्च की जाएगी। बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन मिला था।




Comments