यूपी के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के खाते में 1100 रूपये भेजेगी योगी सरकार, जानिए क्यों

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जबसे योगी आदित्यनाथ सत्ता में आये हैं तभी से उन्होंने राज्य के लिए एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. उनके फैसलों की सराहना अन्य राज्य भी करते रहे हैं. कोरोना काल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रदेश की जनता को एक के बाद एक सहायता दी जिससे लोग इस महामारी के दौर से निकल सकें. अब इसी बीच योगी सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है.

जानकारी के लिए बता दें योगी सरकार ने अब ऐलान किया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रत्येक स्टूडेंट के खाते में 1100 रूपये भेजे जायेंगे. सीएम योगी के इस फैसले के पीछे की वजह ये है कि छात्र इन पैसों से स्कूल यूनिफ़ॉर्म और जूते खुद से खरीद सकेगा.

सरकारी स्कूल के हर छात्र के खाते में ये पैसे राज्य सरकार द्वारा ट्रांसफर किये जायेंगे. बताया जा रहा है कि हर साल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को इन वस्तुओं के डिलीवरी में होने वाली देरी के चलत सरकार ने फैसला लिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्बेवारा इस बात की जानकारी दी गयी है. यूपी में हर साल 1.6 करोड़ छात्रों को ये सुविधा सरकार द्वारा मुफ्त दी जाती है.

गौरतलब है कि शिक्षा अधिकारी के बयान के अनुसार कहा गया है कि ‘बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और जूते खरीदने के लिए प्रत्येक लाभार्थी के खाते में एक निश्चित राशि जमा करने का निर्णय लिया गया. इस प्रस्ताव को अब कैबिनेट को भेजा गया है. इसके तहत प्रत्येक बच्चे को यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये दिए जाएंगे. वहीं स्कूल बैग, स्वेटर, मोजे और जूते के लिए 500 रुपये दिए जाएंगे.




Comments