लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी ने अवैध शराब की बिक्री से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. सीएम ने गुरुवार रात को डीएम, एसएसपी व एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में ये निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कहीं अवैध शराब के कारण जनहानि की सूचना मिलती है, तो बीट के सिपाही से लेकर दरोगा, एसएचओ एवं संबंधित अधिकारियों सहित उच्च अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम ने इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में अफसरों को चार मुद्दों पर निर्देश दिए. जिनमें कोरोना संक्रमण, जहरीली एवं अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम, पंचायत चुनाव व होली को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखना शामिल है. सीएम ने अवैध शराब की बिक्री की सूचना देने के लिए आबकारी विभाग को टोल फ्री नंबर जारी करने को भी कहा है. इसके साथ ही अवैध शराब बिक्री के मामले में पूर्व में सक्रीय लोगों पर भी नजर रखने को कहा है.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भी सीएम ने कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं बस अड्डे पर रैपिड एंटीजन टेस्ट में तेजी लाने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने अफसरो को संक्रमण के प्रसार को न्यूनतम रखने के लिए लोगों को 'दवाई भी-कड़ाई भी' के मंत्र की जरूरत समझाने को कहा है.
सीएम योगी ने विद्युत उपभोक्ताओं की ओवर बिलिंग समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान प्राथमिकता पर करने के लिए विशेष शिविर का आवश्यकता के अनुसार आयोजन करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने गर्मी के मौसम में विद्युत की मांग में बढ़ोत्तरी को लेकर तारों एवं ट्रांसफार्मर की मरम्मत के कार्य को समय पर कराने को कहा है. जिससे लोगों को असुविधा न हो.
0 Comments