अपराध आसूचना शाखा छपरा व रे.सु.बल/सीवान टीम द्वारा रेलवे ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दलालों की हुई गिरफ्तारी


वाराणसी। आज दिनांक 16-03-21 को निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, स.उ.नि. मिथिलेश शुक्ला, कान्स. प्रताप सिंह /अपराध आसूचना शाखा /छपरा व प्रभारी  निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक ओ.पी.सिंह, कान्स. शिवरतन पाल, कान्स. महेश सिंह, कान्स. विकास कन्नौजिया/रे.सु.बल/पोस्ट सीवान साथ द्वारा तरवारा बाजार/सीवान परिक्षेत्रमे  इंद्रा चौक के पास स्थित प्रदीप ट्रेवल्स नामक दुकान पर छापा मारकर उक्त दुकान के संचालक प्रदीप कुमार s/o गौतम प्रसाद, उम्र- 39 वर्ष तथा सहायक इरफान अली s/o अख्तर हुसैन, उम्र- 21 वर्ष, दोनों निवासी- कुर्मी टोला, तरवारा, थाना- गौतमबुद्ध नगर तरवारा, जिला-सिवान को फेक नाम पत्ते से *आईआरसीटीसी की कुल 171 अदद फर्जी पर्सनल आईडी* बनाकर उसपर रेलवे का ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने के जुर्म में समय 16.15 बजे गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में पकड़े गए उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा फर्जी नाम-पते से *आईआरसीटीसी की करीब 171 पर्सनल यूजर आईडी* बनाकर उस पर जरूरमंद व्यक्तियों से रेलवे टिकटों का आर्डर प्राप्त कर तथा ई टिकट बनाकर तथा ग्राहकों को ₹200 से 400 रुपये प्रति व्यक्ति लाभ लेकर* बेचा जाता है। उपरोक्त सभी IRCTC आईडी को चेक करने पर कुल 75 अदद ई टिकट कीमती *1,83,224* - रुपये जिनमें आगे की तिथियों के कुल 47 अदद लाइव टिकट कीमत 1,20,177/- रुपये ( 03 अदद लाइव तत्काल रेलवे ई टिकट कीमती 7928/- रुपये व 44 अदद लाइव सामान्य रेलवे ई टिकट कीमती 112249/- रुपये) तथा पीछे की तिथियों का कुल 28 अदद ई टिकट कीमत 63047/- रुपये (16 अदद तत्काल रेलवे ई टिकट कीमती 36369/- रुपये व 12 सामान्य रेलवे ई टिकट कीमती 26678/- रुपये) बरामद हुआ। उक्त विवरण प्राप्ति में साइबर सेल/मुख्यालय/गोरखपुर द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। दुकान से अभियुक्तगण द्वारा रेलवे ई टिकट बनाने में प्रयुक्त 02 अदद HP व 1 अदद COMPOQ का लैपटॉप तथा 03 अदद एप्सन/ब्रदर्स प्रिंटर, नगद 4200/- रुपये, 03 अदद मोबाइल, कीबोर्ड, माउस आदि को जब्त किया गया। 

उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा करीब 5-6 वर्षों से इस अनाधिकृत व गैरकानूनी कार्य  में संलिप्त होना स्वीकार किया गया। जिसके द्वारा अबतक करोड़ो रूपये के 5000 से ज्यादा रेलवे ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचा जा चुका है। वर्तमान में पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा कोई सॉफ्टवेयर का उपयोग करना नही पाया गया। 

उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध रेसुब पोस्ट सीवान पर रेल अधिनियम की धारा- 143 के तहत मुअसं.- 34/2021 s/v प्रदीप कुमार आदि दिनांक 16.03.21 पंजीकृत किया गया, जिसकी जाँच उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह/रे.सु.बल/सिवान द्वारा की जायेगी।



Post a Comment

0 Comments