महिला हैण्डबाल के फाइलन में हिमाचल प्रदेश की टीम विजयी


वाराणसी, 22 मार्च, 2021: बरेली में 17 से 21 मार्च, 2021 तक आयोजित 49वीं सीनियर नेशनल हैण्डबाल चैम्पियनशिप के महिला हैण्डबाल के फाइलन में हिमाचल प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में भारतीय रेल को 27-24 से पराजित कर महिला चैम्पियनशिप जीत ली तथा भारतीय रेल को उपजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा। 

इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच भारतीय रेल ने उत्तर प्रदेश को 31-20 गोल से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया था। 

भारतीय रेल की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे की 10 महिला हैण्डबाल खिलाड़ियों ने सीनियर नेशनल हैण्डबाल चैम्पियनशिप में भाग लिया, जिसमें पवित्तर, कुसुम, सुषमा, मंजुला पाठक, सृष्टि अग्रवाल, मीनाशील, उज्जवला, ममता, मोनिका एवं ज्योति ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पूर्वोत्तर रेलवे के अरविन्द कुमार यादव भारतीय रेल टीम के कोच के रूप में महिला हैण्डबाल खिलाड़ियों का लगातार उत्साहवर्धन करते रहें।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments