ताबड़तोड़ घटनायें, ताबड़तोड़ खुलासे

 



 एक्शन में राजधानी की उत्तरी क्षेत्र की पुलिस

ये सच है कि राजधानी में ताबड़तोड़ अपराधिक घटनायें हो रही हैं इसी के साथ ये भी सच है कि घटनाओं के ताबड़तोड़ खुलासे भी हो रहे हैं।

लखनऊ। पुलिस विभाग में शहर के काबिल अफ़सर डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर के कुशल मार्गदर्शन से एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के कुशल नेतृत्व में एसीपी अलीगंज अखिलेश  कुमार सिंह की तेज़तर्रार कार्यशैली से लगातार घटनाओं के खुलासे होते जा रहे हैं जहाँ 20 मार्च को थाना मडियांव के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह व पुलिस टीम के साथ दो मौत के सौदागरों को पकड़ा गया जो अवैध असलहे बना कर व उसको बेच कर लोगों के लिए जान का खतरा पैदा करते थे। वहीं आज 21 मार्च को थाना प्रभारी जानकी पुरम बृजेश कुमार सिंह व उनकी टीम के साथ दो अपहरणकर्ताओं को मैं अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने टीम के काम से खुश होकर इनाम स्वरूप 20 हज़ार रुपये दिये।

डीसीपी रईस अख्तर, एडीसीपी प्राची सिंह व एसीपी अखिलेश कुमार सिंह की बेहतरीन कार्य शैली से ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है कि कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं इनसे बचना बहुत मुश्किल है।

काश कि अपराधियों को भी ये बात समझ में आ जाये।

 परवेज़ अख्तर, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ की रिपोर्ट-



Comments