बलिया: 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के अंतर्गत वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम से 'स्वतंत्रता की साइकिल रैली' निकाली गई। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार कर रहे थे। इंकलाब-जिंदाबाद, वंदेमातरम और तमाम देशभक्ति नारों के उद्घोष के साथ रैली में शामिल वालंटियर काफी जोश-खरोश में दिख रहे थे। सभी साईकल सवार वालंटियर एकदम भारतीय परिधान, यानि कुर्ता-पायजामा व गमझा में थे। यह दृश्य हमारी पुरातन भारतीय संस्कृति की याद दिलाने वाला था।
गांधी पार्क में शहीदों को नमन, छोड़े गए गुब्बारे
अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विविध कार्यक्रमों के क्रम में, जिलाधिकारी अदिति सिंह, एसपी डॉ विपिन ताडा, सीडीओ प्रवीण वर्मा समेत अन्य अधिकारी शहर चौक स्थित गांधी पार्क पहुंचे। जिलाधिकारी ने वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद आजादी की लड़ाई में शहीद महापुरुषों के नाम लिखे बोर्ड पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। पुलिस विभाग की ओर से बैंड पर राष्टधुन बजाया गया।
0 Comments