बलिया: विश्व जल दिवस के अवसर पर जलशक्ति अभियान: 'कैच द रेन' का शुभारंभ समोवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सभाओं का आयोजन किया गया। इसमें पानी से जुड़े मुद्दों व जल संरक्षण पर चर्चा हुई। साथ ही जल संरक्षण के लिए जल शपथ भी सबने लिया। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। विकास भवन के एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी अदिति सिंह, सीडीओ प्रवीण कुमार वर्मा व अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री जी का संबोधन को सबने सुना और जल शपथ लेकर पानी बचाने का संकल्प लिया।
नेहरू युवा केन्द्र ने 25 गांवों में कराया कार्यक्रम
नेहरू युवा केन्द्र की ओर से छह विकास खण्डों सोहांव, हनुमानगंज, दुबहर, बेलहरी, बैरिया और मुरलीछपरा के कुल 25 गांव में जल संवाद व जल शपथ कराया गया। उजियार, सगरपाली, नगवां, गोपालपुर, भरसौता, कोढ़हरा नौबरार गाओं में नेहरू युवा केंद्र के विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक राय, सोनू देव, नितेश, आनंद, सुनीता पाल और राहुल राम ने जल संवाद व शपथ दिलाया।
0 Comments